तीन माह बाद सड़क हुई बहाल तो राशन ढोने में जुटे लोग.

रोजाना24,चम्बा :भरमौर क्षेत्र में हिमपात के बाद से यातयात के लिए बंद पड़े सम्पर्क सड़क मार्ग धीरे धीरे बहाल होने लगे हैं.लोनिवि ने आज भरमौर मच्छैतर वाया गरिमा सड़क मार्ग को गरीमा तक बहाल कर दिया है.तीन माह बाद पांच किमी लम्बे इस सड़क मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई.

गौरतलब है कि भरमौर गरीमा सड़क मार्ग विख्यात चलेड घास से होकर गुजरता है जहां भारी भूसख्लन के कारण करीब तीन सौ मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह बह गया था वहीं.संरक्षित वन क्षेत्र के दर्जनों पेड़ सड़क पर आ गिरे थे.लोनिवि को सड़क बहाल करने में भारी मश्क्कत करनी पड़ी.

अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने सड़क मार्ग बहाल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग सड़क मार्गों को बहाल करने में लगातार जुटा हुआ है.कल तक रैटण गांव तक सड़क बहाल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

सड़क मार्ग बहाल होने पर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोगों को राशन आदि ढोने की समस्या खड़ी हो गई थी.हालांकि क्षेत्र में अभी भी कुछ और सड़क मार्गों को बहाल करने की चुनौति विभाग के समक्ष बनी हुई है.जिसमें ग्राम पंचायत बजोल व बड़ग्रां के सड़क मार्ग प्रमुख हैं.इन दोनों ग्राम पंचायतों के सड़क मार्गों पर ग्लेशियर के कारण बर्फ की भारी तह जमी हुई हैं.अधिशाषी अभियंता ने कहा कि विभाग की टीमें इन मार्गों को बहाल करने में भी जुटी हुई हैं.शीघ्र ही इन्हें भी यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.