पांच पुलों की डीपीआर तैयार,बस चुनाव खत्म होने का इंतजार !

रोजाना24,चम्बा : किसी भी सड़क को तब तक पूरा नहीं माना जाता जब तक उसके बीच मेें आने वाले नदी नालों पर पुल नहीं बन जाते.

भरमौर क्षेत्र में आज भी दर्जन भर सड़कें बिना पुल के सूनी पड़ी हैं.लोग वाहनों से अपने गन्तवय तक पहुंचना तो चाहते हैं लेकिन बिना पुल के सड़क बीच राह में नदी नाले के किनारे तक जाकर साथ छोड़ देती है.भरमौर व मैहला विकास खंड के लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए लोनिवि भरमौर मंडल ने प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत बीते वित्त वर्ष में पांच पुलों की डीपीआर तैयार कर ली है.लोगों की सुविधा के लिए इन पुलों का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करने के प्रयास शुरू हो चुके हैं.लोनिवि भरमौर मंडल के अंतर्गत निर्मित होने वाले इन पुलों में किलोड़ कुनेड सड़क मार्ग पर 240.47 लाख रुपये की लागत से चालीस मीटर लम्बा पुल,कोढला अंदरेहड़ सड़क मार्ग पर 385.18 लाख रुपये की लागत से 40 मीटर लम्बा पुल,रावी नदी पर ज्यूरा के पास मच्छैतर अगासण रोड़ पर 601.85 लाख रुपये की लागत से 64 मीटर लम्बा पुल,राजगुण्डा से बड़ा भंगाल के लिए 448.34 लाख रु.व 454.67 लाख रु.की लागत से 40-40 मीटर के दो पुल बनाए जाएंगे.

विभागीय सूत्रों की माने तो  इन पुलों को जल्द से जल्द निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है.सितम्बर 2018 के बाद से ही क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण काफी टूट फूट मची हुई है.जिस कारण विभाग का अधिकांश समय लोगों के लिए सड़क मार्गों बहाल करने में ही बीत गया है.विभाग को फरवरी माह के बाद हुए हिमपात व वर्षा के कारण 33 करोड़ रुपयों का नुक्सान हुआ है.लेकिन इतने बड़े स्तर पर हुए नुक्सान को रिकॉर्ड समय में दुरुस्त कर लिया है.लोनिवि जिन पुलों की डी पी आर तैयार हो चुकी है उनका निर्माण कार्य चुनाव आचार सहिंता के बाद शुरू कर दिया जाएगा.जिसमें कार्य की गुणवत्ता व कार्य को जल्दी करवाने पर जोर दिया जाएगा.

इन पांच पुलों के निर्माण से हजारों लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी.