रोजाना24,चम्बा :हि प्र पुलिस चम्बा जिला में अपराधिक गतिविधियों की सटीक जानकारी पाने के लिए आम लोगों से सीधी जानकारी प्राप्त करने की पहल शुरू की है.पुलिस ने आज चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में पुलिस सहायता/शिकायत एवं सूचना पेटियां स्थापित कीं.यह पेेेटियां चौरासी मंदिर परिसर के पास व नया बस अड्डा भरमौर में स्थापित की गई हैं .भरमौर पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने कहा कि एक वर्ष में पुलिस ने चम्बा जिला में ही नशीले पदार्थों की तस्करी में दर्जनों मामले दर्ज किए हैं जिसमें बहुत से युवा लोग शामिल पाए गए हैं.पुलिस युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए इसके कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के अभियान में जुटी है.अगर लोग अपने बच्चों को नशे के गर्त में गिरने से बचाना चाहते हैं तो सब लोगों को हर अपराधिक गतिविधि व नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को देनी होगी.पुलिस द्वारा स्थापित की गई इन पेटियों में लोग अपनी सूचना पुलिस. तक पहुंचा सकते हैं.पुलिस. सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखेगी.
उन्होंने कही कि पुलिस की इस व्यवस्था से आम लोगों व पुलिस के बीच विश्वास व सामंजस्य बैठेगा जिससे अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिलने की सम्भावना बढ़ेगी.उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की है.