भरमौर मच्छैतर वाया ग्रीमा सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा लोनिवि.

रोजाना24,चम्बा : जनवरी माह से बंद पड़े सम्पर्क मार्गों को खोलने में लोनिवि जुटा हुआ है.क्षेत्र के करीब आधा दर्जन सड़क मार्ग अभी बंद हैं.जिन मार्गों से ज्यादा आबादी प्रभावित हो रही है विभाग उन सड़क मार्गों को प्राथमिकता से खोल रहा है.भरमौर मच्छैतर नया ग्रीमा सड़क मार्ग भी हजारों लोगों के यातायात का साधन है.करीब चौदह किमी लम्बे इस सड़क मार्ग से ग्राम पंचायत भरमौर,सचूईं,ग्रीमा,खणी,सियूंर,गरोला पंचायत के हजारों लोग हर रोज आवाजाही करते हैं.लेकिन सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण जहां स्कूली बच्चों को मीलों पैदल सफर करना पड़ रहा है वहीं क्षेत्र डिपुओं व की राशन की दुकानों पर खाद्य सामग्री भी समाप्त हो गई है.लोगों की समस्या को देखते हुए लोनिवि ने इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कारण शुरू कर दिया है.विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम का कहना कि विभाग ने तीन दिन में करीब तीन किमी सड़क मार्ग को बहाल कल दिया है.भूसख्लन के कारण सड़क मार्ग के लम्बे हिस्से बह चुके हैं तो कहीं भारी चट्टाने व बड़े बड़े पेड़ सडक पर आ गिरे हैं.विभागीय कर्मचारी लगातार सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं.उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग को बहुत पहले ही बहाल कर दिया जाना था लेकिन भूसख्लन के कारण बह गए पुराने सड़क के स्थान पर निजि भूमि से सड़क मार्ग निकालने के लिए लम्बा प्रयास करना पड़ा.उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों में भरमौर से गरीमा तक सड़क मार्ग बहाल कर लिया जाएगा.इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि लो नि वि भरमौर मंडल के अंतर्गत आने वाले बंद सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं.भारी हिमपात के कारण इस वर्ष लोनिवि भरमौर मंडल को करोडों रुपयों का नुक्सान हुआ है.