रोजाना24,चम्बा :आज चैत्र मास के नवरात्रि शुरू हुई हैं.धार्मिक महत्व के नवरात्रों के दौरान बहुत से लोगों ने विश्व शाति के लिए नौ दिन तक के लिए उपवास रखा है.
भरमौर मुख्यालय स्थित चौरासी मंदिर परिसर में आज सुबह से ही चहल पहल थी.मुख्यालय के अलावा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोग यहां पूजा अर्चना से लिए पहुंचे थे.वहीं विवाह सीजन शुरू होने के कारण आज विवाह की ‘लखणोतरी’ के लिए भी चौरासी मंदिर स्थित शिव मंदिर में काफी भीड़ रही.मुख्यालय के बाजार में भी काफी भीड़ रही.महाविद्यालय भरमौर के छात्रों ने भी फेयर वेल कार्यक्रम का आयोजन किया था.तो वहीं नवोदय विद्यालय दाखिला की परीक्षा के लिए भी सैकड़ों छात्र व अभिभावक भरमौर पहुंचे थे.
मणिमहेश यात्रा 2018 के बाद इस वर्ष पहली बार इतने अधिक लोग भरमौर मुख्यालय पहुंचे थे.दोपहर बाद दो बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन उसके बाद मौसम ने अचानक अपना रंग बदला और तेज वर्षा व ओला वृष्टि शुरू हो गई जिस कारण अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय की परीक्षा दिलवाने के लिए दूर दराज से पहुंचे लोग जल्दी जल्दी बसों व छोटे वाहनों आश्र्य लेने के लिए निकल पड़े.वर्षा इतनी तेज थी कि नालियों का पानी भी सड़कों पर बहने लगा जिससे पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों व लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया.वर्षा का क्रम रात नौ बजे तक जारी रहा.