पहले हिमपात ने दिए घाव,अब ओलों ने छिड़का नमक !

रोजाना24,चम्बा : दोपहर बाद करीब दो बजे भरमौर क्षेत्र में भारी वर्षा व ओला वृष्टि हुई.हिमपात के कारण फलदार पौधों के टूटने का दर्द झेल रहे बागवानों के घावों पर ओलों ने बरस कर नमक छिड़क दिया है.ओलावृष्टि ऊपरी पहाड़ी से लेकर रावी नदी के तट तक कहर मचा गई.

गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र के निचले व अपेक्षाकृत गर्म भागों में सेब फूल की गुलाबी कली निकल रही है.हिमपात की मार से बचेखुचे सेब के पौधों पर ओलों की मार से फल की भी कमी होने की सम्भावना बन गई है.

उद्यान विभाग अभी वर्फ से हुए नुक्सान के आकलन में फंसा हुआ है.ओलों से कितना नुक्सान हुआ है,विभाग ने  अभी इस बारे में कोई आकलन तैयार नहीं किया है.