Site icon रोजाना 24

राजकीय महाविद्यालय भरमौर ने जीती 'क्यों जरूरी है मतदान' क्विज प्रतियोगिता !

रोजाना24,चम्बा : भरमौर विधानसभा क्षेत्र 2  के तहत लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता अभियान( स्वीप) के तहत बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर  के प्रांगण में  कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस स्वीप कार्यक्रम मे कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर व राजकीय महाविद्यालय भरमौर के छात्र एवं छात्राओं ने भी भाग लिया कार्यक्रम के दौरान स्वीप  अभियान से संबंधित क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने की।

अपने संबोधन में एडीएम भरमौर ने बच्चों को उनके अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस मर्तबा भरमौर उपमंडल के भेड़ पालक 19 मई को मतदान करने के उपरांत ही ऊंची धारों एवं  चारागाहों की ओर प्रस्थान करें। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भरमौर उपमंडल के 500 से 600 के करीब भेड़ पालक है जोकि अपने भेड़ों  बकरियों के रेवडों केसाथ गर्मियों के महीनों में ऊंची  धारों की ओर प्रस्थान करते हैं इस बार इन भेड़ पालकों की भी मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने का भी जमीनी स्तर पर प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए लोगों को इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया गया है ताकि यह लोग भी अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सकें।

पी पी सिंह ने कहा कि लोग इस महापर्व में वोट डालकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाएं  तथा मतदान के दिन  अन्य  जरूरी कार्यों को बाद में ही निपटाए मतदान में अवश्य भाग ले।

क्विज कंपटीशन में राजकीय महाविद्यालय भरमौर की 3 टीमों तथा दो टीमें बॉयज व गर्ल्स स्कूल की ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर भरमौर कॉलेज की मीनू बाला और मधु की टीम ने बाजी मारी तथा दूसरे स्थान पर बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर की कविता शर्मा वह तरुण  जरिया ल  की टीम रही तथा तीसरे स्थान पर सुरेश व सरिता ने बाजी मारी

इस कार्यक्रम के तहत ईवीएम व वी वी पैट इंजीनियर राकेश चौधरी चमन चौहान अनिल ठाकुर ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र एवं छात्राओं को मतदान करने का भी अभ्यास करवाया तथा ई  वीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस दौरान उन्होंने बताया कि नया ब कैसे बनाया जाए हुए बोट या पहचान पत्र में हुई त्रुटि को कैसे ठीक किया जाए वोट को कटवाने वोट स्थानांतरण करने वोट के पश्चात निर्वाचन परिणाम निकालने डाले गए वोटों का वीवीपैट की पर्चियां से मिलान करवाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं  सहित वन मंडल अधिकारी भरमौर सनी वर्मा प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट अरविंद शर्मा प्रिंसिपल बॉयज स्कूल प्यार सिंह चाडक गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश भारद्वाज तथा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर भी मौजूद रहे

Exit mobile version