रोजाना24,चम्बा :भरमौर मुख्यालय में गंदला पानी नलके में आने की सूचना के बाद सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्यवाही करके हुए भरमाणी जल स्रोत को भंडारित करने वाले टैंकों की स्थिति की जांच की.सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टि में सब कुछ सामन्य है.टैंक पूरी तरह साफ हैं.लोगों के नलों से गंदला पानी कैसेे निकला है इसका पता लगाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि उपमंडल के किसी भी भाग से पेयजल की समस्या की जानकारी मिलने पर तुरंत समाधान किया जाता है.उन्होंने कहा कि औरा,दुर्गेठी व पूलन में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि शिकायत के बावजूद समस्या का हल नहीं हो रहा तो लोग सीधे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं.लोगों की समस्या का तुरंत समाधान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.