रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में प्राकृतिक पेय जल स्रोतों की भरमार होने के बावजूद क्षेत्र के कई गांव पानी के लिए तरस रहे हैं.ग्राम पंचायत औरा के कैमला में बनी पन्हैल्टू कैमला पेयजल योजना पिछले दो माह से सूखी पड़ी है.जिस कारण यहा रहने वाले करीब पंद्रह परिवारों व उनके मवेशियों को पेयजल की समस्या बनी हुई है.पंचायत के राजिंदर,मनसा,जगदीश,अशोक,हरो राम,थापा,सारी,जरमो,हंस,प्रकाशन,मुंशी,भीमसेन,देश राज,अशोक,नरोतम,अर्जुन,व ठाकुर आदि लोगों ने सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग से इस पाईप लाईन को जल्द दुरुस्त कर पेयजल बहाल करने की मांग की है.
उधर ग्राम पंचायत दुर्गेठी के हाट गांव में भी पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट बना हुआ है.हाट गांव में करीब बीस परिवारों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा.गांव के लोगों का कहना है कि मंडी नामक स्रोत से बिछाई गई पाप लाईन जगह जगह टूटी हुई है जिस कारण पानी गांव तक पहुंचने से पूर्व ही बह जाता है.लोगों ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता को भी अवगत करवाया था लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है.उधर पूलन पंचायत में भी पेयजल समस्या की सूचना है.
लोगों का कहना है कि सरकार ने लोगों के लिए पेयजल योजनाएं तो बना रखी हैं लेकिन इन पर तैनात लाईनमैन सेवाएं दुरुस्त नहीं कर रहे जिस कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इस बारे में सिचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने कहा कि उन्होंने सम्बंधित लाइनों के कनिष्ठ अभियंताओं को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.