आखिरकार बन गई बात ! भरमौर मच्छैतर वाया ग्रीमा सड़क का मुरम्मत कार्य हुआ शुरू.

रोजाना 24,चम्बा :पिछले तीन माह से बंद पड़े भरमौर मच्छेतर वाया ग्रीमा सड़क मार्ग की मुरम्मत का कार्य लोनिवि द्वारा शुरू कर दिया गया है.सड़क की मुरम्मत का कार्य निजि भूमि से सड़क निकालने को लेकर समस्या उत्पन हो रही थी.विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि सचूईं गांव के पास इस मार्ग में सड़क का बड़ा हिस्सा भूसख्लन में बह गया है.सड़क निकालने लिए अब निजि भूमि से रास्ता बनाने के लिए भूमि मालिकों से लम्बी वार्ता करनी पड़ी है.जिस कारण यह कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था.उन्होंने कहा कि विभाग ने अब मामला सुलझा लिया गया है और इस सड़क मार्ग का मुरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि लोनिवि भरमौर मंडल के अंतर्गत आने वाले करीब एक दर्जन सम्पर्क मार्गों को बहाल कर लिया गया है.जिन्हें सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी कर हि प्र पथ परिवहन निगम को सौंप दिया गया है.

बड़ग्रां पंचायत को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की बहाली के बारे में उन्होंने कहा कि पलाणी नाला में भारी मात्रा में हिमसख्लन होने के कारण पहले इसे घोड़ा,खच्चर योग्य बनाया जाएगा.ताकि लोगों को सामान आदि ढोने में सहायता मिल सके.जिसके बाद इसे जीप योग्य तैयार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस सीजन में सड़कों का बहुत बड़े स्तर पर नुक्सान हुआ है.लेकीन विभाग इन्हें रिकॉर्ड समय में फिर से बहाल करने में सफल रहा है.