रोजाना24,चम्बा :बीती रात जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत दुर्गेठी के मिंदरा गांव के एक घर पर भारी भरकम लकड़ी का ठूंठ आ गिरा.जिससे घर की छत सहित दीवारों को भारी नुक्सान पहुंचा है.दुर्घटना में घर मैं मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.
ग्राम पंचायत दुर्गेठी के उप प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि मिंदरा गांव के ऊपरी भाग में स्थित देवराज के घर के ऊपर बीती रात करीब एक बजे जंगल की ओर से लुढ़कता हुआ भारी ठूंठ आ गिरा है.जिससे देवराज के घर को भारी नुक्सान पहुंचा है.दुर्घटना के समय देवराज परिवार सहित घर में सो रहे थे घर में भूकम्प जैसा झटका व छत टूटने की आवाज से पूरे घर में दहशत फैल गई.पूरा परिवार घबरा कर बाहर निकल भागा.उन्होंने कहा कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने राजस्व विभाग के जल्द घटना स्थल का दौरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
सुबह ग्यारह बजे तक विभाग की ओर से कोई व्यक्ति नुक्सान का आकलन करने नहीं पहुंचा है.
गौरतलब है कि गांव के ऊपरी भाग में ढलानदार पहाड़ व जंगल है.जहां से भूसख्लन व आगजनी की घटना के कारण पत्थर गांव के ऊपर गिरते हैं.लोगों ने प्रशासन से इस बारे में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है.