Site icon रोजाना 24

सड़क मार्ग बहाल,नहीं चल रही बसें…यात्री हुए बेहाल.

रोजाना24,चम्बा : जनवरी माह में हिमपात के कारण बंद हुए स्थानीय सड़क मार्गों पर अढाई माह के बाद भी निगम की बसें नहीं चल रहीं.जिस कारण लोगों को टैक्सी के माध्यम से यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.इन सड़क मार्गों में मुख्यत: भरमौर-हड़सर,भरमौर-चोबिया,भरमौर-हरछू,भरमौर-खणी,भरमौर-ग्रीमा,ग्रीमा-मच्छेतर,भरमौर-सुप्पा,गरोला-उलांसा,चन्हौता,लामू,त्रेला,छतराड़ी आदि बस योग्य सड़क मार्गों पर बसें न चलने के कारण लोगों को हर रोज परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.इन सड़क मार्गों से जुड़े बड़ग्रां,क्वारसी,बजोल,ग्रीमा,चन्हौता आदि गांवों तक वाहनों की पहुंच न होने के कारण लोग राशन के लिए भी तरसने लगे हैं.

ग्राम पंचायत क्वारसी के प्रधान विनोद कुमार का कहना है लोनिवि ने छोटे वाहनों के लिए जो सड़क मार्ग बहाल किया था उसके किनारों पर लोगों ने पत्थरों के ढेर लगाकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है.वहीं ग्राम पंचायत ग्रीमा व सियूंर के लोगों का कहना है कि कहने को वे होली व भरमौर मुख्यालय दोनों तरफ से सड़क मार्ग से जुड़े हैं लेकिन इस मार्ग पर यातायात अभी भी बहाल नहीं हो पाया है.

इस संदर्भ में अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल भरमौर इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि उन्होंने भरमौर- हड़सर,भरमौर-चोबिया,भरमौर-हरछू सड़क मार्गों को बस की आवाजाही योग्य तैयार कर रखा है.वहीं गरोला-उलांसा,छतराड़ी सड़क मार्गों पर छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहुत पहले तैयार कर लिया था.उन्होंने कहा कि गरीमा व चन्हौता सड़क मार्ग की बहाली में सड़क के साथ लगती भूमि मालिकों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन की जा रही है.लेकिन विभाग तमाम बाधाओं के बावजूद सड़क मार्गों को बहाल करने में जुटा है.कुछ सम्पर्क मार्गों को आगामी तीन दिनों में बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है.

लोनिवि द्वारा चार बस रूटों वाली सड़कों को बहाल करने के बावजूद बसें न चलने पर हि प्र परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक की टिप्पणी नहीं मिल पाई.हालांकि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि निगम को बहाल सड़क मार्गों पर शीघ्र बसें चलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

Exit mobile version