Site icon रोजाना 24

‘सीधी अंगुली से नहीं निकला घी’ करना पड़ा चक्का जाम !

रोजाना24,भरमौर : सितम्बर 2018 में लौटते मानसून ने मुख्य बाजार होली की सड़क का एक बड़ा हिस्सा बहा दिया था.जिस कारण होली बाजार के निचले हिस्से में बने भवनों के गिरने का खतरा बना हुआ है.लोग लगातार प्रशासन से टूटे भाग में डंगा लगानेे की मांग करते आ रहे हैं.लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी प्रशासन इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही करवा पाया है.वहीं इसी मांग को लेकर व्यापार मंडल होली के प्रधान राकेश ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने नायब तहसीलदार होली को दिया मांग पत्र सौंपा था.जिसमें 27मार्च तक सड़क डंगे का निर्माण कार्य शुरू करने का अल्टीमेेेटम दिया गया था.आज अल्टीमेटम का समय पूरा होने का बावजूद जब काम शुरू नहीं हुुुआ तो आज बुधवार सुबह व्यापार मंडल ने होली दियोल सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.व्यवस्था  बिगड़ते देख नायब तहसीलदार होली रोशन मालटा ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया .जिसके बाद होली नायग्रा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही  शुरू हुई.

व्यापार मंडल होली के प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि नायब तहसीलदार होली रोशन मालटा ने मौके पर बताया कि इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है लेकिन आचार संहिता के चलते टेंडर नहीं हो पाए हैं. जैसे ही आचार संहिता हटेगी इसके टेंडर लोक निर्माण विभाग कर देगा.

लेकिन उन्होंने इस बारे में अनावश्यक देरी की वजह के बारे में कुछ नहीं कहा.

Exit mobile version