खड़ामुख व ओपण गांव पर कभी भी टूट सकता है पहाड़ !

रोजाना24,चम्बा :  जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत उलांसा के खड़ामुख व ओपन गांव पर पहाड़ से चट्टाने गिरने का खतरा मंडरा रहा है.ओपण गाव के ऊपरी भाग में पहाड़ी में दरारें आने के कारण बड़ी बड़ी चट्टाने खिसक कर बाहर आ गई हैं.जो भूकम्प,बलास्टिंग या किसी अन्य किसी हल्के कम्पन से नीचे गांव पर गिर सकती हैं.अगर ऐसा हुआ तो इस पंचायत के दो गांव ओपण व खड़ामुख के घरों पर इन चट्टानों के  गिरने का खतरा है.

पंचायत प्रधान कुशला देवी बताती हैं कि एक बड़ी चट्टान चीड़ के छोटे पेड़ की टेक में अटकी हुई है.इस चट्टान के गिरने के साथ पहाड़ी से अन्य चट्टानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर इन चट्टानों को हटाने का प्रयास किया था लेकिन विशेषज्ञता न होने के कारण कामगार असफल लौट आए.उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इन चट्टानों को जल्द से जल्द हटाया जाए.उन्होंने कहा कि यह चट्टाने किसी भी वक्त गांव के लोगों के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर चलने वाले वाहनों व लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकती हैं.