ड्राइंग के प्रश्न पत्र में स्केल की पैमाईश पर छात्रों ने उठाए सवाल !

रोजाना24,चम्बा :आज दसवीं कक्षा के ड्राइंग विषय की परीक्षा थी जिसमें स्केल के प्रश्न के बारे में छात्रों ने गलत पैमाईश दर्शाने का आरोप लगाया है.रावमापा लड्डा के परीक्षार्थियों ने कहा कि जिस वस्तु की स्केल बनाने के लिए दी गई थी उसकी चौड़ाई निर्धारित पैमाने के अनुसार स्टीक नहीं बन रही थी.उन्होंने कहा कि आकृृृृति में दी गई चौड़ाई की पैमाईश का कुुुल जोड़ 60 सेंमी है जबकि परीक्षा पत्र में 80 सेंमी चौड़ाई दर्शाई गई थी जिस कारण इसकी सम्मुख,पार्श्व व ऊपरी दृश्य की बनावट सही नहीं बन पा रही थी.छात्रों ने कहा कि उन्होंने प्रश्न को बोर्ड के प्रश्न पत्र की मांग के अनुसार ही हल करने का प्रयास किया है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह प्रश्न ठीक प्रकार से पूछा गया था.

इस बारे में कुछ ड्राईंग अध्यापकों ने भी इस प्रश्न की पैमाईश पर सवाल खड़े किए व बोर्ड से इस बारे में संशोधन करने की मांग भी की.