Site icon रोजाना 24

डेढ माह बाद जले बल्ब तो खुशी से उछल पड़े लोग !

रोजाना24,चम्बा :शीतकालीन हिमपात के बाद से भरमौर क्षेत्र में गुल हुई बिजली अभी भी सब जगहों पर नहीं पहुंचा पाई है.भरमौर उपमंडल की पांच पंचायतों में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई थी.विद्युत विभाग के प्रयासों से आज ग्राम पंचायत हड़सर व चोबिया के करीब दस गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई.विभागीय कर्मचारियों ने आज 16 फरवरी को रात आठ बजे तक कार्य कर परेशान लोगो के घरों को रोशन किया.

विभागीय कनिष्ठ अभियंता दिनेश ठाकुर की माने तो इस लाईन के खम्भे व तारें बुरी तरह से टूट चुकी थीं जिन्हें ठीक करने में काफी समय लग गया है.उन्होंने कहा कि कर्मचारी देर रात तक बिजली बहाल करने के कार्य में जमे रहे.

बिजली बहाल होने के बाद इन पंचायत के लोगों ने राहत की सांस ली है.गौरतलब है कि आजकल जमा दो व दसवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं.बिजली के अभाव में क्षेत्र के छात्र  छात्राएं न तो छुट्टियों में परीक्षा की तैयारी कर पाए हैं व न ही परीक्षाओं के दौरान.

विद्युत विभाग को अभी भी करीब दर्जन भर गांवों में बिजली बहाल करने की चुनौति है.

Exit mobile version