Site icon रोजाना 24

ओह ! एक माह दस दिनों बाद चली इस राज मार्ग पर बस.

रोजाना24,चम्बा : सात फरवरी से बड़ेे वाहनों के लिए बाधित बग्गा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर आज सुबह नौ बजे से यातायात बहाल हो गया.खड़ामुख में फंसी हिमाचल परिवहन निगम की बस आज सुबह खड़ामुख से सवारी लेकर भरमौर स्थित पुराना बस अड्डा पहुंची.निगम की बस को सड़क पर चलते देख क्षेत्र गे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.आखिर लम्बे अर्से बाद लोगों को निर्धारित दरों पर यात्रा करने का मौका जो मिला.

भरमौर निगम कार्यालय निरीक्षक ने बताया कि खड़ामुख से होली भरमौर व बग्गा तक बस योग्य सड़क मार्ग को निगम द्वारा प्रमाणित किया गया है.बग्गा,भरमौर व होली सड़क मार्गों पर निगम की पांच बसें मौजूद हैं.जिन्हें निर्धारित रूटों पर चलाया जाएगा.अन्य सम्पर्क मार्गों पर बसों के चलने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बाकी मार्गों पर अभी लो नि वि द्वारा सुरक्षित प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है.उन्होंने कहा कि होली के लिए दो बसों व भरमौर के रूट पर तीन बसों को चलाया जाएगा.बसों के चलने के बाद टैक्सी के मनमाने किराये से यात्रियों को कुछ हद तक निजात मिलेगी.

निगम के कर्मचारी भले ही खड़ामुख से होली के लिए भी सड़क मार्ग बहाल होने की बात कर रहे हों लेकिन सच यह है कि होली तक बस बहाल करने के लिए अभी भी तीन स्थानों पर सड़क मार्ग को खोलने की जरूरत है.

Exit mobile version