Site icon रोजाना 24

हिमपात से सेब के नुक्सान की फोटोग्राफी सहित बनेगी रिपोर्ट – उद्यान विभाग.

रोजाना24,चम्बा : हिमपात से बागवानों को हुए नुक्सान पर उद्यान विभाग ने गठित की आठ निरीक्षण कमेटीयां.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भारी हिमपात से सेब के पौधों को भारी नुक्सान हुआ है.बहुत बड़े स्तर सेब पौधों को हुए नुक्सान के लिए बागवानों के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर से उनकी सहयता की मांग की.जिस पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने वस्तु विशेषज्ञ उद्यान विभाग को बागवानों को हुए नुकसान का आकलन तैयार करने के निर्देश दिए.

वस्तु विषय विशेषज्ञ उद्यान विभाग डॉ एसएस चंदेल ने इस पर कार्यवाही करके हुए आज आठ सदस्यीय कमेटी बनाकर उन्हें भरमौर क्षेत्र के विभिन्न आठ उद्यान प्रसार केंद्रों भरमौर, खणी, गरोला, होली, नयाग्रा,बड़ग्रां,कुगति,रुणुहकोठी के अंतर्गत आने वाले बागवानों के हुए नुक्सान का आकलन तैयार करने के आदेश दिए.डॉ एसएस चन्देल ने कहा कि हर उद्यान प्रसार केंद्र पर दो सदस्यों को सेब पौधों के नुक्सान की रिपोर्ट उनके फोटोग्राफ सहित प्रतिदिन तैयार कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं.उनके इस कार्य में सम्बन्धित क्षेत्र के पटवारी भी मदद करेंगे.उन्होंने कहा कि नुक्सान का आकलन तैयार होने के बाद बागवानों को राहत प्रदान की जाएगी.

Exit mobile version