एनएचपीसी के बांध का बढ़ता जलस्तर देख घबराए लोग.

रोजाना24,चम्बा :एनएचपीसी के बांध से टूट रहे राज मार्ग 154ए से भरमौर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है.लेकिन निगम को शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.बग्गा में जिस धीमी रफ्तार से सड़क मार्ग की मुरम्मत का कार्य निगम द्वारा करवाया जा रहा है उससे तो यह साफ जाहिर हो रहा है कि महीने भर से ठप्प यातायात को जल्द बहाल करने में निगम को कोई दिलचस्पी नहीं है. निगम के रवैये से लगता है प्रबन्धन पर न तो सरकार व न ही प्रशासन का कोई अंकुश है.

एनएचपीसी के चमेरा जलविद्युत परियोजना चरण तीन के बांध का पानी के बढ़े हुए स्तर को देखकर सड़क के किनारे बसने वाले खड़ामुख गांव के लोगों के मन में भूमि धंसने का भय समाने लगा है.पानी का स्तर खड़ामुख पुल की ऊंचाई को छूने लगा है.लोगों का कहना है कि बांध के पानी के कारण खड़ामुख में पहले ही सड़क धंस कर रावी में समा चुकी है जिस कारण छोटे वाहनों को भी घूम कर भरमौर पहुंचना पड़ रहा है.अब पानी का स्तर बढ़ने से इस गांव की नींव में क्षरण का खतरा पैदा हो गया है.लोगों ने खतरनाक स्थिति तक रोके गए पानी को लेकर रोष प्रकट किया है.उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निगम को तुरंत पानी का स्तर कम करने के निर्देश दिए जाएं.

तकनीकी रूप से बांध के पानी को किस स्तर तक रोका जाना सुरक्षित व जरूरी है इस संदर्भ में एनएचपीसी के किसी अधिकारी से टिप्पणी नहीं मिल पाई है.

हालांकि अतिरक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि लोगों की मांग पर वे एनएचपीसी अधिकारियों से इस पर पूछताछ करेंगे.उन्होंने कहा कि लोगों की जान माल को हर खतरे से सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाएगा.