रोजाना24,शिमला : 01 अप्रैल तक पंचायतों का कामकाज प्रिया सॉफ्टवेयर पर नहीं किया तो कार्यवाही के लिए रहें तैयार – विशेष सचिव,पंचायती राज हि प्र.
प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए पिछले एक वर्ष से प्रयासरत है.सरकार ने बीते वर्ष पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद के तहत होने वाले विकास कार्यों की रोकड़ बही,दैनिक लेनदेन,आदि को 100 दिन में PriaSoft, Plan Plus,Action/mAction software पर करने का लक्षय दिया गया था.लेकिन एक वर्ष बाद भी कई पंचायतों ने इन सॉफ्टवेयर पर काम नहीं किया है व न ही मास्टर एंटरी नहीं की है.
पंचायती विशेष सचिव राकेश कंवर ने सभी जिला पंचायत अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों को इस संदर्भ में सूचित कर निर्देश दिए हैं कि 01 अप्रैल 2019 से कोई भी कार्य हाथ से लिखा हुआ मान्य नहीं होगा.पंचायती राज निदेशालय,जिला पंचायत कार्यालय व खंड विकास विभाग के अधिकारी इस मामले में निरीक्षण करगें.इन सॉफ्टवेयर पर काम न करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.