Site icon रोजाना 24

अंगीठी की गैस ने घोंट डाला छ: लोगों का दम,एक की मृत्यु.

रोजाना24,चम्बा :प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात ग्राम पंचायत रुणुहकोठी के कुठेड़ गांव में जगिया राम अपने परिवार के साथ कमरे में कोयले से जलने वाली अंगीठी सेंक रहेे थे.अंगीठी की गर्माहट में वे वर्फीली रात में परिवारिक बातचीत चल रही थीे.जिसके बाद किसी को कुछ पता नहीं चला कि हुआ क्या है.आज सुबह जब पड़ोसियों ने जगिया राम के परिवार से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो अन्दर से कोई जबाव नहीं आया.जिस पर ग्रामीणों ने अनहोनी की सम्भावना के चलते घर का दरवाजा खोल कर देखा तो परिवार क छ: सदस्य जगिया राम पुत्र ध्याना राम,पींजी देवी पत्नी जगिया राम,राखी पुत्री मनोज कुमार,सीलू पुत्री मनोज कुमार,रणजीत पुत्र मनोज कुमार व कमल कुमार पुत्र धनिया राम निवासी उरैई जो कि अपने नौनिहाल आया था,अचेत पड़े थे.

ग्रामीणों ने जल्दी से सभी बेहोश लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा भेज दिया.जिसमें जगिया राम की मृत्यु हो गई है जबकि अन्य सदस्यों की सेहत में सुधार हो रहा है.बताया जा रहा है कि बंद कमरे में अंगीठी जलने से कार्बन डाईऑक्साइड का स्तर बढ़ गया जबकि जीने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन कम हो गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ है.

प्रशासन ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए राजस्व विभाग की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर भेज दिया.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार को दस हजार रुपये फौरी राहत के रूप में दे दिए गए हैं जबकि बेहोश हुए अन्य पांच लोगों को एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति  दिए गए हैं.

पुलिस थाना भरमौर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.पुलिस घटना की जांच करने के लिए उक्त गांव की ओर रवाना हो गई है.

Exit mobile version