Site icon रोजाना 24

दैनिक भोगी व अंशकालिक कामगारों के अच्छे दिन 01 अप्रैल से शुरू !

रोजाना24,शिमला : हिमाचल प्रदेश के दैनिकभोगी व अंशकालिक कामगारों को अप्रैल से मिलेगी बढ़ी हुई मजदूरी.

हिमाचल प्रदेश सरकार के अंतर्गत कार्यरत दैनिक भोगी व अंशकालिक कामगारों की बढ़ी हुई मजदूरी राशी पहली अप्रैल से लागू करने के निर्देश जारीकिए हैं.अतिरिक्त सचिव वित विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जनजातीय क्षेत्रों में तैनात दैनिक भोगी व अंशकालिक कामगारों को बढ़े हुए  मानदेय की मूलराशी का 25% अधिक मजदूरी दी जाएगी.,

अंशकालिक कामगारों को 28.25 के बजाए अब 31.25 रू प्रति घंटे.की दर से भुगतान किए जाने का प्रावधान किया गया है.

सरकार के फैसले से चतुर्थ श्रेणी के 182 वर्गों में तैनात कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा.बढ़ी हुई मजदूरी दर से मजदूर से लेकर मिस्त्री व तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत ड्राफ्टसमैन तक को लाभ मिल रहा है.

Exit mobile version