Site icon रोजाना 24

डीसी चम्बा को पंद्रह दिन में सड़क बहाल करने का समय देकर एनएचपीसी शीतनिद्रा में !

रोजाना24,चम्बा : एनएचपीसी जलविद्युत परियोजना चरण दो के डैम साईट बग्गा में सड़क मार्ग धंसने के कारण चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर पिछले बाईस दिनों से बसें नहीं चल पाई हैं.जिस कारण यात्रियों को समस्याएं पेश आ रही हैं.07 फरवरी को धंसे इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए उपायुक्त चम्बा हरिकेष मीणा घटना के छ: दिनों बाद इस सड़क मार्ग की हालत देखने भरमौर तक गए थे.जिस दौरान एनएचपीसी के जरनल मैनेजर आलोक कुमार ने पंद्रह दिनों का समय मांग कर सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की बहाली का भरोसा दिया था.निगम प्रबंधक आलोक कुमार द्वारा उपायुक्त को दिये वायदे का समय तो कब का पुरा हो चुका है लेकिन उनके द्वारा करवाया जा रहा सड़क मुरम्मत का कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ.सड़क को लगाए जा रहे डंगे का काम अगर इसी रफ्तार से चलता रहा तो इसे पूरा होने में अभी और पंद्रह दिन लग सकते हैं.उपायुक्त ने एनएचपीसी,एनएचएआई व लोनिवि को जल्द सड़क मार्गों को बहाल करने के निर्देश दिए थे.जिसके बाद न तो उन्होंने फिर कुछ निरीक्षण व न ही निगम ने काम में तेजी लाने का कोई प्रयास किया.

यात्रियों का कहना है कि बाधित स्थल पर कार्य जांच के लिए निगम का कोई अधिकारी तक नहीं होता.लोगों को अक्सर निगम की सहायता वांछित रहती है लेकिन यहां कोई भी अधिकारी कर्मतारी लोगों से बात करने के लिए मौजूद नहीं रहता.

बाधित स्थल पर लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि जब तस यह सड़क मार्ग लो नि वि के अन्तर्गत था तब कभी इतने समय के लिए सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं हुआ.जबकि सड़क मार्ग बहाली के दौरान लोनिवि कर्मचारी अक्सर यात्रियों को बाधित मार्ग पार करवाने में मदद भी करते थे.लेकिन एनएच घोषित होने के बाद चम्बा भरमौर सड़क मार्ग यात्रियों के लिए समस्या बन गया है.लोगों ने उपायुक्त चम्बा से मांग की है वे एनएच व एनएचपीसी की कार्यप्रगति व गुणवत्ता के लिए कड़े निर्देश दें.

Exit mobile version