Site icon रोजाना 24

सड़क,पानी,व बिजली ही नहीं बल्कि यहां संचार व्यवस्था भी हो चुकी अपंग !

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में  है.एक पखवाड़े से एक ओर हिमपात व वर्षा ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोगों का जीना दूभर कर रखा है वहीं दूसरी ओर इसमें संचार प्रणाली की लचर सेवाएं भी कोढ़ में खाज का काम कर रही हैं.पिछले पंद्रह दिनों से सरकारी क्षेत्र की बीएसएन मोबाइल सेवा भी ठप्प पड़ी है.जिस कारण क्षेत्र में लोग आपात, प्राकृतिक आपदा, अन्य सूचनाओं का आदान प्रदान नहीं कर पा रहे हैं.प्राईवेट क्षेत्र की जियो व एयर टेल कम्पनी की सेवाएं भी लोगों को परेशान कर रही हैं.जहां बीएसएनएल की सेवाएं लगाकर ठप्प हैं वहीं निजि कम्पनियों की मोबाईल नेटवर्क सेवाएं रुक रुक कर व धीमी रफ्तार से चल रही हैं.अगर कभी कभार नेटवर्क पकड़ भी ले तो बिजली के अभाव में बंद पड़े मोबाईल फोन से सूचना भेजना मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

लोगों ने टेलीकॉम क्षेत्र की कम्पनियों से आग्रह किया है कि वे जल्द क्षेत्र में सेवाएं बहाल करें.

उधर इस बारे में बीएसएनएल के अधिशाषी अभियंता रजिन्द्र जसरोटिया ने बताया कि बिजली के अभाव में नेटवर्क की समस्या पैदा हुई है.निगम के कर्मचारियों को समस्या निपटाने के निर्देश दिये गए हैं.भरमौर मुख्यालय में बीएसएनएल की सेवाएं आज बहाल हो जाएंगी जबकि होली गरोला में यह सेवाएं कल व परसों तक ठीक कर दी जाएंगी.

Exit mobile version