Site icon रोजाना 24

फंस जाओगे ! पूरी जानकारी जुटाएं तभी घर वापिस जाएं .

रोजाना24,चम्बा : चम्बा भरमौर राजमार्ग की दशा खराब,त्रिलोचन महादेव के पास धंस रहे हैं वाहन !

पिछले बीस दिनों से चम्बा भरमौर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए की दशा पद हाल है.बसों की आप जा ही तो दूर इस पर छोटे वाहनों की आवाजाही भी ठप्प पड़ी है.एक स्थान से निकलो तो कुछ किमी आगे फिर से सड़क बंद मिल रही है.बग्गा से भरमौर व होली तक करीब चालीस व पचास किमी सड़क पार करने में कभी एक तो कभी दो दिन लग रहे हैं.रास्ते में थोड़ी दूर तक लिफ्ट मिल गई तो ठीक अन्यथा लोग वाहनों के बजाए पैदल ही बग्गा से भरमौर पहुंच रहे हैं.

अभी तक इस मार्ग पर त्रिलोचन महादेव के पास सड़क मार्ग बंद है.त्रिलोचन महादेव के पास सड़क लगातार दलदल बह रहा है जिस कारण इसमें वाहनों धंसने व बहने का जोखिम बना हुआ है.एनएच प्रबंधन सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए इस पर बजरी बिछाकर अस्थाई हल निकालने का प्रयास कर रहा है.अगर भूस्खलन रुक गया तो भरमौर के लिए आज शाम तक सड़क मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है..जबकि गरोला से होली घाटी के लिए अभी यातायात बंद है.

विशेष सूचना : लाहल में बंद हुआ सड़क मार्ग दोपहर बारह बजे के बाद से यातायात को लिए खोल दिया गया है.

Exit mobile version