रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल की होली घाटी को जोड़ने वाले सियूंर पुल व गरोला होली सड़क मार्ग का क्षतिग्रस्त होना मरीजों के लिए भारी पड़ रहा है.बीती रात ग्राम पंचायत सियूंर के महिंद्रा सिंह पुत्र किरपा राम की तबीयत खराब हो गई जिसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों सहित गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.पंचायत से नागरिक अस्पताल भर मोर के लिए सड़क मार्ग भी बंद है तो वहीं रावी नदी पर बना सियूंर पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.काफी सोच विचार के बाद ग्रामीणों ने मरीज को सियूंर पुल के रास्ते होली स्थित सामुदायिक अस्पताल पहुंचाने का फैसला लिया.लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को लम्बा वक्त वहां से सुरक्षित पार निकलने में लग गया.जबकि गरोला होली सड़क मार्ग पताका नामक स्थल पर खराब होने के कारण लोगों को बाधित स्थल के पचास मीटर की दुरी को एक किमी खड़ी चढ़ाई चढ़ कर पार करना पड़ रहा है.लोगों का कहना है कि गरोला होली सड़क मार्ग की कटाई का मलबा चट्टानों सहित पुल पर गिराया गया है जिस कारण लोगों को यह समस्या उत्पन हुई है.लोगों ने इस संदर्भ जांच कर दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.
ग्राम पंचायत सियूंर के प्रधान चुनी चंद ने कहा कि पंचायत का भरमौर,गरोला व होली से सम्पर्क के सड़क मार्ग बंद हैं जिस कारण लोगों को बीमारी व अन्य आपात समय में सहायता नहीं मिल पा रही है.उन्होंने कहा कि पुल व सड़क की जल्द मुरम्मत करने के लिए लोनिवि को सूचित किया गया है.
उधर विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि उन्होंने पुल की स्थिति का जायजा लिया है.पुल की मुरम्मत के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था कर ली गई है.आगामी दो या तीन दिनों में पुल का मुरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि मौसम की खराब परिस्थिति के कार्य सड़कों को बहुत नुक्सान हो रहा है.लेकिन विभाग लोगों की सुविधाओं के लिए दिन रात कार्य कर रहा है.