रोजाना24,चम्बा :भरमौर उपमंडल के होली क्षेत्र तक पहुंचने का रास्ता कल दोपहर बाद से बंद है.पगीरा नामक स्थान पर भारी चट्टाने दर ने से पूरा सड़क मार्ग बह गया है.जिस कारण सड़क मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी नामुमकिन है.विभागीय कनिष्ठ अभियंता जालम शर्मा ने कहा कि 50 मीटर की लम्बी सड़क का बड़ा हिस्सा टूट गया है.लोनिवि जिसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है.उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
गौरतलब है कि भरमौर उपमंडल के स्कूलों नें आज से कक्षाएं शुरू हो गई हैं.बच्चों को जल्द दाखिला दिलवाने के लिए अभिभावक शीतकालीन प्रवास के बाद वापिस लौटने लगे हैं.जबकि भरमर उपमंडल व इसके सम्पर्क मार्गों की दशा बेहद खराब हो चुकी है.चम्बा से भरमौर,होली घाटी के गांवों तक पहुंचने में लोगों को कम से कम दो दिन का समय लग रहा है.हालांकि लोनिवि क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की मुरम्मत में फौरन कार्य शुरू कर रहा है लेकिन नुक्सान का स्तर इतना बड़ा है कि विभाग को भी सड़कें बहाल करने में पसीने छूट रहे हैं.