रोजाना24,चम्बा : रावी नदी पर बने सियूंर पुल गत दिवस चट्टाने गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया.रावी नदी पर बने इस पुल पर होली खड़ामुख सड़क की ओर के हिस्से पर भारी चट्टानें आ गिरीं जिससे लकड़ी से बने पुल का यह किनारा टूट गया.बताया जा रहा है कि पुल के ऊपरी हिस्से से गुजरती होली खड़ामुख सड़क मार्ग की चौड़ाई का कार्य किया जा रहा है.जहां से निकले पत्थरों को इस पुल पर गिराने से पुल के नुकसान पहुंचा है.छोटे वाहनों की आवाजाही योग्य इस पुल के टूटने के कारण लोगों का पैदल नदी पार करना भी मुश्किल हो गया है.ग्राम पंचायत भरमौर से मच्छैतर वाया सियूंर होली व गरोला की ओर आवाजाही करने वाले लोगों को अब भरमौर से वाया खड़ामुख होकर यात्रा करनी पड़ेगी.
गौरतलब है कि सियूंर पुल भरमौर खड़ामुख सड़क का विकल्प भी देता है.अगर भरमौर खड़ामुख सड़क मार्ग लम्बे समय के लिए अवरुद्ध हो जाए तो लोग भरमौर मच्छैतर वाया ग्रीमा सड़क मार्ग का उपयोग करते हैं.चूंकि अब यह पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है तो अब लोगों की मुश्किलों में इजाफा होगा.
रावी नदी पर बने इस पुल को बस योग्य बनाने के लिए लोग पुरजोर मांग भी उठाते हे हैं लेकिन बड़ा पुल बनना तो दूर अब लकड़ी का काम चलाऊ पुल भी लोगों के लिए बंद हो गया है.लोगों ने विभाग व सरकार से मांग की है कि लापरवाही से किए गए कार्य से सरकारी सम्पति को नुकसान हुआ है वहीं आम लोगों का रास्ता भी बंद हुआ है.जिसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए.लोगों ने मांग की कि जल्द मुरम्मत की जाए.
लोनिवि अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम बताते हैं कि इस पुल की मुरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है.जल्द ही पुल लोगों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.