Site icon रोजाना 24

छुट्टियां हुई खत्म…स्कूल कैसे पहुंचे हम !

रोजाना24,चम्बा :शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में कल 26 फरवरी से कक्षाएं शुरू हो रही हैं.लेकिन भरमौर उपमंडल के सड़क मार्गों की दशा तहस नहस हो चुकी है.एचएच 154ए तो बंद है ही क्षेत्र के सम्पर्क मार्ग भी ठप्प पड़े हैं.चम्बा से भरमौर राजमार्ग भूस्खलन के कारण करीब चार जगहों पर बंद है.तो होली घाटी को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भी लूहणी घार के पास बंद है.इसके अलावा भरमौर – ग्रीमा,पट्टी – मलकौता,थला – बड़ग्रां,प्रंघाला – हड़सर,हड़सर – कुगति,गरोला – स्वाई,आदि सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप्प है.क्षेत्र के सड़क मार्ग बंद होने के कारण जहां शीतकालीन प्रवास पर गए अभिभावकों,छात्रों,व अध्यापकों का वापिस पहुंचना मुश्किल हो गया है वहीं क्षेत्र मेंं ही मौजूद स्कूली बच्चों की राह भी आसान नहीं है.वर्फ से भरी स्कूली डगर पर कहीं कहीं भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि उपमंडल के सम्पर्क सड़क मार्गों को बहाल करने में लोनिवि जुटा हुआ है.उन्होंने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो स्कूलों में अतिरिक्त छुट्टियां भी जारी की जा सकती हैं.अभिभावकों को चाहिए कि वे सुरक्षा को प्रमुखता से लें.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी कुछ दिन अभी भी मौसम खराब रहने की सम्भावना है.

Exit mobile version