चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर यातायात बहाली के लगते रहे कयास…कल फिर होंगे प्रयास.

रोजाना24,चम्बा : यातायात को लेकर भरमौर व मैहला उपमंडल की समस्याएं खत्म ही नहीं हो रही.हिमपात के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए भरमौर चम्बा पर पिछले अट्ठारह दिनों से यातायात ठप्प है.बग्गा से लेकर भरमौर तक के करीब चालीस किमी राजमार्ग पर बग्गा,धरवाला,लोथल,दुर्गेठी आदि स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद रहा.

गौरतलब है कि कल 26 फरवरी से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है.जिस कारण भरमौर उपमंडल से शीतकालीन प्रवास पर गए लोग वापिस लौट रहे हैं.राजमार्ग बाधित होने के कारण इन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

एनएच प्राधिकरण ने आज सारा दिन सड़क मार्ग को बहाल करने का प्रयास किया लेकिन बाधित स्थलों पर भूस्खलन का क्रम लगातार जारी रहा.जिस कारण इस सड़क मार्ग पर आज भी यातायात बहाल नहीं हो पाया.शीतकालीन प्रवास से वापिस लौट रहे लोगों का कहना था कि सड़क मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन व बड़ी बड़ी चट्टानों को हटाने में काफी वक्त लगने वाला है जिस कारण इसे कल शाम तक ही बहाल किया जा सकता है.

वहीं प्राधिकरण सहायक अभियंता ने कहा कि बाधित स्थल पर लगातार दलदल व चट्टाने दरक रही हैं.जिस कारण कार्य करने में भी मुश्किलें पेश आ रही हैं.उन्होंने कहा कि कल सड़क मार्ग पर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.