Site icon रोजाना 24

यकीन मानिए पंद्रह दिनों से इस गांव से बाहर नहीं निकल पाए हैं लोग.

रोजाना24,चम्बा : ग्राम पंचायत गरोला से स्वाई गाँव के लिए बनाई गई सड़क के मलबे ने सड़क के साथ साथ पैदल मार्ग को भी बहा दिया है.जिससे बासंदा स्वाई के बीच कथाड़ नामक स्थान पर करीब 200 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह गायब हो चुका है.सड़क मार्ग बहने से लोगों का गरोला,होली,भरमौर व चम्बा की ओर जाना मुश्किल हो गया है.सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी की मजबूरी को छोड़कर सड़क व पैदल मार्ग बह जााने के कारण लोग गांव मेें ही कैद होकर रह गए हैंं. क्षेत्र के स्वयं सेवी योगराज का कहना है कि स्वाई ककरी में कुछ लोग बीमार होने का बावजूद रास्ता न होने के कारण अस्पताल तक भी नहीं जा पा रहे हैं.उन्होंने कहा कि बासंदा स्वाई सड़क मार्ग निर्माण के दौरान लोनिवि ने मलबे को यहीं पर गिरा दिया था जिस कारण यह सड़क मार्ग गिरा है.उन्होंने विभाग से मांग की है कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए उक्त सड़क व पैदल मार्ग को जल्द बहाल किया जाए.

इस संदर्भ में विभागीय कनिष्ठ अभियंता जालम शर्मा ने कहा कि विभाग सभी सम्पर्क मार्गों को बहाल करने में जुटा हुआ है.उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग की मुरम्मत का कार्य शुरू किया गया था लेकिन  मौसम खराब होने के कारण बासंदा स्वाई सड़क मार्ग पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण कामगारों के साथ दुर्घटना घट सकती है.मौसम साफ होने की स्थिति में दो बाद में ही इस मार्ग की मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Exit mobile version