फिर टूटा आशियाना एक गरीब का…

रोजाना24,चम्बा : हिमपात व वर्षा के कारण भरमौर क्षेत्र में लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं.यहां हर रोज कहीं न कहीं भवन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.उपमंडल में अब तक दो दर्जन घर किसी न किसी स्तर पर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

आज सुबह ग्राम पंचायत प्रंघाला के राजौर गांव में अंग्रेजो पुत्र आरती राम का रिहायशी घर भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया.घटना के समय अंग्रेजो राम का पूरा परिवार घर में मौजूद था.घर में कम्पन महसूस हुआ तो परिवार के लोग भूकम्प समझ कर घर से बाहर निकल आए इस दौरान घर में बड़ी बड़ी दरारें पड़ने लगी व घर के एक हिस्से की दीवार गिर गई.

गांव के लोगों ने घर से आवश्यक सामान बाहर निकालने में काफी मदद की व पीड़ित परिवार को गांव में आश्रय दिया.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के नुकसान का आकलन कर उसे दस हजार हजार रुपये की राशी फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई है.

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त सचेत रहना होगा.बहुत ही आवश्यक कार्य की स्थिति में ही यात्रा करें.जिन स्थानों पर भूस्खलन की सम्भावना अधिक है उन घरों में न रहें.