Site icon रोजाना 24

सचिवों के बाद अब पटवारी पर लटकी निलम्बन की तलवार.

रोजाना24,चम्बा :भरमौर क्षेत्र में लापरवाही से ड्यूटी करने का मतलब नौकरी गंवाना बन रहा है.गत दिवस क्षेत्र के चार पंचायत सचिवों को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने ड्यूटी से नदारद रहने के मामले में निलम्बित कर दिया था.निलम्बित हुए कर्मचारियों की सूचि में अब में एक पटवारी भी शामिल हो जाएगा.बड़ग्रां पटवार वृत में तैनात पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए नायब तहसीलदार भरमौर ने भी एडीएम भरमौर को लिखा है.वहीं ग्राम पंचायत बड़ग्रां के प्रधान काहन सिंह कपूर भी पटवारी द्वारा कार्यालय से गायब रहने की शिकायत कर चुके हैं.एडीएम भरमौर पृथीपाल सिंह ने कहा कि उक्त पटवारी के निलम्बन आदेश कल कार्य दिवस को जारी किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसान सम्मान निधि योजना का कार्य चल रहा है.जिसके लिए समय सीमा सीमित है अगर ऐसे कर्मचारी लोगों के कार्य समय पर नहीं करेंगे तो गरीब जनता को नुक्सान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रधान ग्राम पंचायत बड़ग्रां व नायब तहसीलदार ने उक्त पटवारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

Exit mobile version