रोजाना24,चम्बा : पिछले बारह दिनों से बिजली के बिना जीवन यापन कर रहे विद्युत उपमंडल राख व भरमौर के लोगों का जीवन रोशन करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी दिन रात जुटे हुए हैं.बिजली बहाल करने के लिए हैं विद्युत विभाग के कर्मचारी रात के दस बजे के बाद तक कार्य कर रहे हैं.सौ से अधिक बिजली के खम्भे टूट जाने के बावजूद विद्युत विभाग ने कल रात धरवाला बाजार तक बिजली बहाल कर दी जबकि आज रात तक आस पास के गांवों में बिजली बहाल किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उधर भरमौर उपमंडल में बिजली बहाल करने के लिए विद्युत कर्मी कल रात करीब ग्यारह बजे तक गरोला के पास 33 केवी लाईन की मुरम्मत में जुटे रहे.
विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि राख सब डिविजन से 33 केवी की लाईन गरोला सब स्टेशन के लिए बहाल हो गई तो आज रात तक गरोला व लाहल में बिजली पहुंच जाएगी.उन्होंने कहा कि कर्मचारी दिन रात कार्य में जुटे हुए हैं.अगर मौसम साफ रहा तो आगामी दो दिन में भरमौर मुख्यालय तक बिजली बहाल कर दी जाएगी.उन्होंने कहा कि उपमंडल के सभी गांवों मे बिजली पहुंचने में अभी वक्त लग सकता है क्योंकि गांवों तक बिजली के पहुंचाने का काम अभी शेष है.विभागीय कर्मचारी पहले मुख्य लाईनों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.
विद्युत कर्मियों के कार्य को लोगों की काफी सराहना मिल रही है.शुन्य से नीचे तापमान में रात के अंधेरे में बिजली के खम्भों पर चढ़कर कार्य करने के लिए लोग विभागीय कर्मचारियों को सम्मानजनक नजरिये से देख रहे हैं.