हिमाचल प्रदेश गद्दी कर्मचारी संघ पालमपुर शिवरात्री पर अर्पित करेगा नुआला.

रोजाना24,कांगड़ा : चार मार्च को शिवरात्री पर्व पर नुआला आयोजन को लेकर हिमाचल प्रदेश गद्धी कर्मचारी कल्याण संगठन पालमपुर की बैठक आज शाम विद्युत विश्रामगृह पालमपुर में आयोजित की गई. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नुआला  आयोजन की बैठक से पूर्व उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीदों के लिए श्रद्धांजली स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा. संगठन के पदाधिकारियों ने गद्दी समुदाय से संबंध रखने वाले शहीद तिलकराज के प्रति संवेदना व्यक्त की. तदोपरांत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मुंशी कपूर ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकारणी सदस्यों का स्वागत किया व 4 मार्च को प्रायोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम के लिए रूप रेखा तैयार की.नुआला हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में आयोजित होगा.आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई. इस बैठक में जनरल सेक्टरी कमलेश कुमार, अधिषाक्षी अभियन्ता प्रीतम कपूर, अभियंता दीप सोनी, डॉ विजय कपूर, डॉ सुनील कुमार, श्री हाकम भारद्वाज आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.