Site icon रोजाना 24

भरमौर चम्बा सड़क मार्ग का बिगड़ा हाल,जोखिम भरा हुआ सफर !

रोजाना24,चम्बा : हिमपात


के बाद चम्बा भरमौर राष्ट्रीय मार्ग पर यातायात ठप्प है.जगह जगह भूसख्लन व सड़क धंसने के कारण सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ गई है.बग्गा के एनएचपीसी डैम एरिया के पास धंसी सड़क के भाग तो पहले से ही बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा है.गत दो दिनों से हुई वर्षा के कारण भरमौर से बकाणी तक चालीस किमी लम्बे सड़क मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है.आज सुबह भरमौर से चम्बा की ओर सावनपुर,ब्राघनाली,दिनका घार,लाहल,खड़ामुख,दुर्गेठी,लूणा,गैहरा,धरवाला,बग्गा,बकाणी आदि स्थलों के पास सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.जिस कारण सड़क मार्ग वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है.पहाड़ियों से पत्थर व चट्टाने खिसक रही हैं जिस कारण सड़क से गुजरने वालों की जान पर भी खतरा हो सकता है.

एनएच प्राधिकरण ने जे सी बी मशीने लगा कर सड़क मार्ग पर गिरी चट्टानों को हटकर सड़क मार्ग बहाल कहने का कार्य तो शुरू कर दिया है लेकिन इसपर बड़े वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने में अभी वक्त लगना तय है.

गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 26 फरवरी से कक्षाएं शुरू होने वाली हैं.दिसम्बर माह में शीतकालीन प्रवास पर कांगड़ा जिला की ओर गए गद्दी समुदाय को लोग व छात्र छात्राएं अब वापिस लौटने को तैयार हैं.ऐसे में अगर सड़क मार्ग जल्द दुरुस्त न हुए तो परीक्षार्थियों को भी समय पर स्कूल पहुंचने में दिक्कत होने वाली है.

हालांकि अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन एनएच अधिकारियों व लोनिवि अधिकारियों को सड़क मार्गों की बहाली के लिए लगातार निर्देशित कर रहा है.उन्होंने यात्रियों से अपील की कि भूसख्लन सम्भावित रास्तों को पार करते वक्त जल्दबाजी न दिखाएं.विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करें .

Exit mobile version