Site icon रोजाना 24

अब हि प्र राज्य नागरिक एवं आपूर्ति निगम का गोदाम कार्यालय हुआ भूसख्लन का शिकार !

रोजाना24,चम्बा : भरमौर में हुए हिमपात के बाद नुक्सान का दौर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा.चम्बा भरमौर के बीच स्थित खड़ा मुख नामक स्थान पर हिप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक बिक्री केंद्र की सड़क भूसख्लन की भेंट चढ़ गई वहीं.इसके गोदाम कार्यालय की दीवार भी गिर गई है.

सड़क मार्ग टूटने के कारण बिक्री केंद्र तक राशन लाने व ले जाने में दिक्कत हो गई है.

इस थोक बिक्री केन्द्र के प्रभारी योग राज ने निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को इस संदर्भ में सूचित कर जल्द सहायता करने की मांग की है.

Exit mobile version