कामचोर कहीं के ! विकास खंड कार्यालय का एडीएम ने किया औचक निरीक्षण, दस कर्मचारी थे नदारद .

रोजाना24,चम्बा :भरमौर उपमंडल कार्यालयों में कर्मचारियों के न होने की शिकायत अक्सर लोग करते रहते हैं.जिस कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.लोगों की समस्याओं को देखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने विकास खंड कार्यालय भरमौर में औचक निरीक्षण किया तो कार्यालय से दस कर्मचारी नदारद पाए गए.जबकि लोग कार्यालय में अपने कार्य करवाने के लिए कार्यालय में कर्मचारियों का इंतजार कर रहे थे.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कार्लयालय अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी करके हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में ड्यूटी टाईम पर रहना होगा क्योंकि कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण सामन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.सरकार लोगों हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी भरमौर को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

बताया जा रहा है कि भरमौर क्षेत्र में आजकल भारी हिमपात हुआ है और कुछ कर्मचारी सुबह से ही कार्ययालय नहीं पहुंचे थे तो कुछ यह मानकर कार्यालय से गायब हो गए कि अब उन्हें पूछने शायद ही कोई आएगा.क्योंकि आज खंड विकास अधिकारी व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी उपायुक्त चम्बा के साथ हिमपात से हुए नुक्सान का आकलन करने में व्यस्त थे.