रोजाना24,चम्बा : एन एच 154ए चम्बा भरमौर पर छोटे वाहनों की आवाजाही हुई बहाल
हिमपात के कारण 07 फरवरी से बंद हुए चम्बा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग आज छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.छ:दिनों बाद इस सड़क मार्ग पर छोटे वाहन चम्बा से भरमौर पहुंचे.छ: दिनों तक भरमौर में दूध,सब्जियों व ब्रैड आदि खाद्य सामग्री की कमी हो गई थी.
प्राधिकरण सहायक अभियंता वीर सिंह ने कहा कि सड़क मार्ग काफी क्षति पहुंची थी लेकिन कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत कर सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है.उन्होंने कहा कि बग्गा व कुछ अन्य स्थानों पर सड़क मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही के योग्य नहीं हो पाया है.प्राधिकरण आगामी दो दिनों में चम्बा भरमौर सड़क मार्ग को बस योग्य बना देगा.
उधर भरमौर उपमंडल में भी लोनिवि ने बीस सड़क मार्गों पर यातायात बहाल कर दिया है.अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि लोनिवि भरमौर मंडल के ब्यालीस सड़क मार्गों को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है.भरमौर उपमंडल की सड़कों को हिमपात के कारण ज्यादा नुक्सान हुआ है इस क्षेत्र की बीस सड़क मार्गों को यातायात योग्य बना दिया गया है जबकि आगामी तीन दिनों में मौसम साफ रहा तो दूर दराज के एक दो सड़क मार्गों को छोड़ कर शेष सभी सड़क मार्गों को दुरुस्त कर लिया जाएगा.
सड़क मार्गों का जाए जा लेने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह भरमौर थला,भरमौर खणी सड़क मार्गों का जायजा लेने पहुंचे इस दौरान उन्होंने लोनिवि की बेहतर कार्य के लिए सराहना भी की.उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी हिमपात की सम्भावना बनी हुई है.ऐसे में लोग सतर्कता बनाए रखें.