रोजाना24,चम्बा : पिछले छ: दिनों से बंद पड़ी बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विद्युत विभाग प्रयासरत है.विद्युत विभाग ने आज गरोला दिनका 33 केवी लाईन को दुरुस्त कर लिया.विद्युत विभाग अब राख भरमौर 33 केवी लाईन के चालू होने का इंतजार कर रहा है.जबकि राख भरमौर 33 केवी विद्युत लाईन बहाल होने में अभी चार और दिन लग सकते हैं.विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा के अनुसार भरमौर उपमंडल में करीब पैंतालीस विद्युत पोल टूट चुके हैं.जिसके लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है.33 केवी बहाल होने के बाद मुख्यालय व आस पास के गांवों में तो बिजली जल्द बहाल हो जाएगी लेकिन अन्य भागों में बिजली बहाल होने में अभी वक्त लगेगा क्योंकि बिजली के खम्भों को भरमौर तक व बाधित स्थल तक पहुंचाने में भी वक्त लगेगा.
गौरतलब है कि चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर अभी बड़े वाहनों की बहाली नहीं हो पाई है ऐसे में विद्युत पोल यहां कब पहुंचेंगे यह कहा नहीं जा सकता.विद्युत विभाग में कर्मचारियों की कमी क्षेत्र में बिजली बहाली में बड़ी समस्या बन कर सामने आई है.
विडम्बना यह है कि मार्च माह में स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.वैसे भी बिजली की समस्या जनवरी माह से ही बनी हुई है.बिजली के बिना लोगों को ठंड का ही सामना नहीं करना पड़ रहा अपितु स्कूली छात्रों की पढाई भी बाधित हो गई है.लोगों ने सरकार व विद्युत विभाग से मांग की है कि विभाग को ठीक से चलाने के लिए इनमें कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए.ताकि बिजली की समस्या को समय पर निपटाया जा सके.