Site icon रोजाना 24

वर्फीले क्षेत्र में सारा दिन काम के बाद इन्हें रात को आश्रय की रहती है तलाश !

रोजाना24,चम्बा :07 फरवरी को हुए हिमपात के बाद से ब्लैक आऊट की स्थिति झेल रहे चम्बा जिला के दूर दराज उपमंडलों में बिजली बहाली के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी जी जान से जुटे हैं.दो से पांच फुट वर्फ की मोटी चादर में कर्मचारी हर रोज अपने सर्कल से बाहर जाकर कार्य कर रहे हैं.कर्मचारियों की कम संख्या भी उनकी समस्या बढ़ा रही है.विद्युत विभाग में कर्मचारियों की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विभागीय सहायक अभियंता ने भरमौर प्रशासन को भी कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए स्थानीय लोगों की मदद मांगी है.

इस समय भरमौर में भरमौर 1,भरमौर 2 व लाहल 3 सर्कल में मात्र आठ कर्मचारी हैं.जो अल सुबह उठकर रात तक बिजली बहाल करने के कार्य के बाद कर्मचारियों शाम को अपने घर पहुंचना भी नसीब नहीं हो रहा.काम करते करते जहां रात हो गई वहीं आसपास के नजदीकी गांव में उन्हें आश्रय ढूंढना पड़ता है.और अगली सुबह फिर वहीं से काम पर निकलना पड़ रहा है.

चम्बा भरमौर 33 केवी विद्युत लाईन आज पांचवे दिन भी ठीक नहीं हो पाई है.इसके ठीक होने में अभी भी चार से पांच दिन का समय लग सकता है.वहीं उपमंडल के लाहल-पिल्ली 33 केवी लाईन का कार्य करीब करीब पूरा हो गया है.इस स्पैन की एक लाईन को कल स्थापित कर दिया जाएगा.जिसके बाद उपमंडल के गांवों को जोड़ने वाली विद्युत लाईनों की मुरम्मत शुरू होगी.बहरहाल परिस्थिति को देखते हुए आगामी एक सप्ताह में विद्युत बहाली के आसार नहीं दिख रहे.

गौरतलब है कि इस हिमपात के कारण बिजली के कई खम्भे व तारें टूट चुके हैं.जिन्हें स्थापित करने के लिए लोगों की ज्यादा संख्या में सहायता की आवश्यकता है.

Exit mobile version