Site icon रोजाना 24

भारी हिमपात के बाद एवलांच में बह गई लोनिवि की एक करोड़ की सम्पत्ति.

रोजाना24,चम्बा :गत दिवस हिमपात के बाद भरमौर मुख्यालय के पास सूंकू टपरी नामक स्थान पर हिमसख्लन हुआ है.हिमसख्लन के कारण इस स्थान के पास स्थित लोनिवि का स्टोर इसकी चपेट में आ गया वहीं स्टोर के पास खड़े विभाग की लाखों की मशीनरी बह गई .विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि स्टोर व वहां रखी सामग्री की कुल कीमत 90,56,500 रुपये थी.जिसमें 04 टिप्पर,02 पिकअप वाहन,04 एअर कम्प्रेसर,एक सेमी सर्कुलर स्टोरेज,एक चौकिदार शेड,बड़ी स्क्रेप से भरे दो टैंक,छोटी स्क्रैप से भरे दो छोटे टैंक,दस टन टोर स्टील,10 ड्रम कोलतार,150 कोलतार के खाली ड्रम व वहां रखी सक्रेप बह गई है.

हिमपात के बाद हिमसख्लन की पहली घटना है.वहीं भारी हिमपात के कारण भरमौर क्षेत्र में सैकड़ों सेब के पेड़ भी टूट गए हैं.जिनसे बागवानों को लाखों का नुक्सान हुआ है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने कहा कि हिमपात के बाद हिमसख्लन का खतरा बना हुआ है इसलिए लोगों को नालों व हिमसख्लन सम्भावित स्थानों के पास न जाने की सलाह दी जाती है.

Exit mobile version