रोजाना24,चम्बा : अभी भी हिमपात की बनी हुई है सम्भावना .
हिमाचल प्रदेश में दो दिन से बरस रहा आसमान आज शांत है.बादलों कै बीच सूर्य की लुकाछिपी चल रही है.दो दिन से वर्षा व वर्फ की परेशानी झेल रहे लोगों ने आज हल्की राहत महसूस की है.
चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में रात तक हल्का हिमपात होने के बाद यह सिलसिला रुक गया है.यहां मुख्यालय में ढाई फुट तक वर्फ दर्ज की गई है.वहीं ऊपरी ग्रामीण भागों में तीन फुट तक ताजा हिमपात हुआ है.हिमपात के बाद आज सुबह आसमान में बादलों भरी धूप निकलने के बाद फिर बादल छाने लगे हैं.मौसम विभाग के अनुसार इस क्षेत्र में आज भी हिमपात की सम्भावना बनी हुई है.
हिमपात के बाद मुख्यालय को शेष विश्व से जोड़ने वाले एक मात्र भरमौर पठानकोट सड़क पर दो से ढाई फुट वर्फ की मोटी परत जम चुकी है.सड़क किनारे खड़े वाहन भी वर्फ की मोटी तह में ऐसे दब हैं कि उन्हें निकालना भी मुश्किल हो गया है.लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाने के लिए भी वर्फ की मोटी तह को अपने शरीर से चीरना पड़ रहा है.लोनिवि व एन एच प्राधिकरण के वर्फ हटाने वाली मशीनें भी वर्फ में दबी पड़ी हैं.
भरमौर क्षेत्र में बिजली व सड़क व्यवस्था आज भी बनी रहेगी लोगों के लिए समस्या.