Site icon रोजाना 24

हुआ 'हिम कोप' लोग घरों की दहलीज तक सीमित !

रोजाना24,चम्बा :मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान अनुसार आज भारी वर्षा व हिमपात की चेतावनी जारी की हुई है.और मौसम भी विभाग की अपेक्षा के अनुरूप ही अपना रंग दिखा रहा है.गत दिवस से प्रदेश के निचले जिलों वर्षा का क्रम जारी है तो ऊपरी पहाड़ी जिलों व जनजातीय क्षेत्रों में भारी हिमपात हो रहा है.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बीती रात से हिमपात क सिलसिला जारी है.इस क्षेत्र में अब तक एक फुट से अधिक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है.हिमपात अभी भी जारी है.मौसम के मिजाज को देखते हुए आज सारा दिन हिमपात होने की सम्भावना है.उपमंडल के ऊपरी हिस्से में स्थित गांवों कुगति,हड़सर,चोबिया,मलकौता,खुंड,बलमुईं,सुप्पा,आदि में एक फुट से अधिक हिमपात हो चुका है जबकि मुख्यालय व उसके बराबर की ऊंचाई वाले गांवों में आठ इंच से अधिक हिमपात हो चुका है.हिमपात के कारण क्षेत्र में विद्युत सेवा व सड़क सेवा बिलकुल ठप्प हो गई हैं.लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे.चम्बा से भरमौर व होली के लिए गैहरा तक बस योग्य मार्ग है.जबकि इससे आगे अभी छोटे वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं.सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए अभी कोई प्रयास शुरू नहीं हुआ है.कई गांवों में पेयजल सप्लाई भी बाधित है.

बिजली के अभाव में शरीर को गर्म रखने के लिए हीटर पर निर्भर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.इनमें अधिकांश लोग सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं जो कि किराए के घरों रह रहे हैं.बिजली के अभाव में इनके परिवारों को ठंड से बचने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने कहा कि हिमपात से क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम की खराब परिस्थिति को देखते हुए वे अपनी यात्राएं स्थगित कर दें.क्योंकि सड़क मार्गों पर भूसख्लन व हिमसख्लन का खतरा बना हुआ है.उन्होंने कहा कि एनएच व लो नि वि को सड़क मार्गों की बहाली के निर्देश दिये गए हैं वहीं विद्युत विभाग को भी जल्द सेवाएं बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं.

Exit mobile version