Site icon रोजाना 24

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए भूसख्लन से हुआ बंद सैकड़ों यात्री फंसे !

रोजाना24,चम्बा : भरमौर चम्बा सड़क मार्ग लूणा के पास हुआ बाधित.

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए लूणा नामक स्थान पर भूसंख्लन के कारण यातायात के लिए बंद हो गया है.बीती रात हुए इस भूसख्लन के कारण भरमौर व होली की ओर से कांगडा व चम्बा जिला के विभिन्न भागों की ओर जाने वाली बसें इस बाधित स्थान के पास फंस गई हैं.

लूणा के पास सड़क पर भारी चट्टाने आ दरकने के कारण यातायात समस्या बनी हुई है.

कई घंटों से बंद इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए अब तक कोई प्रयास शुरू नहीं हुए हैं.

हालांकि एनएच प्राधिकरण के सहायक अभियंता वीर सिंह का कहना है कि मलबे को हटाने से लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई है.

गौरतलब है कि प्राधिकरण से पास इस सड़क मार्ग को खुलवाने के लिए पर्याप्त मशीनरी भी नहीं है .जिस कारण व्यवस्था करने में प्राधिकरण के अधिकारियों को घंटों का समय लग जाता है.वैसे हिमपात के बाद से चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर यातायात अक्सर बंद रह रहा है.इस मार्ग पर करीब करीब हर रोज भूसख्लन हो रहा है.तो वहीं हिमपात के कारण सड़क पर वर्फ की फिसलन भी यातायात को बाधित कर रही है.

बहरहाल लूणा में फंसी सवारियां सड़क पर यातायात बहाली का इंतजार कर रही हैं.

Exit mobile version