रोजाना24,चम्बा : बीती रात भरमौर उपमंडल में भारी हिमपात हुआ है जिस कारण कारण रात से ही बिजली गुल हो गई थी जिसे आज शाम तक बहाल कर दिया गया.
गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र के ऊपरी गांवों में दो फुट तक ताजा हिमपात हुआ है जबकि इससे पूर्व हुए हिमपात की तीन फुट मोटी तह भी मौजूद होने के कारण विद्युत कर्मचारियों को करीब पांच फुट की वर्फ में पैदल चलकर बिजली की तारें ठीक करनी पड़ी.
विद्युत विभाग ने आज भरमौर के शठली गांव तक बिजली बहाल कर दी.हालांकि अभी कई गांव बिजली के बिना अंधेरे में हैं लेकिन कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति दृढ इच्छा कमजोर नहीं पड़ी.
विभागीय कनिष्ठ अभियंता दिनेश ठाकुर ने कहा कि जहां विद्युत कर्मियों की संख्या कम पड़ रही है वहां स्थानीय लोगों का सहयोग भी मांगा जा रहा है.उन्होंने कहा कि विभाग लोगों की सुविधा सहायता के लिए दिन राजा कार्य कर रहा है.उन्होंने कहा कि कर्मचारी देर रात तक बिजली बहाली के लिए प्रयासरत रहते हैं.
जल्द विद्युत बहाली के लिए क्षेत्र के लोगों ने विद्युत कर्मियों का धन्यवाद किया है.व्यापार मंडल सदस्यों ने कहा कि विद्युत कर्मियों को भले ही काम के लिए तनख्वाह मिलती हो लेकिन जिस विपरीत परिस्थितियों में यह कर्मचारी काम कर रहे हैं.उसमें बड़े बड़े जिगर वाले नौकरी छोड़ देते हैं इसलिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कार्य प्रशंसनीय है.