रोजाना24,चम्बा : हिमपात के बाद बढ़ी ठंड व प्रशासन को द्वारा दोबारा हिमपात की चेतावनी के बाद भरमौर मुख्यालय के बाजार अब बंद रहने लगे हैं.अधिकांश दुकानदार वर्फबारी के दौरान निचले गर्म भागों की ओर निकल गए हैं.
गौरतलब है कि इस समय भरमौर क्षेत्र में भारी हिमपात हुआ है जिस कारण तापमान शुन्य से दस डिग्री नीचे रह रहा है.स्कूलों महाविद्यालय में छुट्टियां होने के कारण बहुत से लोग पहले ही पलायन कर चुके हैं.वहीं हिमपात के बाद भरमौर तक बड़े वाहन न पहुंच पाने के कारण समस्याएं भी बढ़ गई हैं.दुकानदारों का सामान भी हिमपात के कारण मुख्यालय तक नहीं पहुंच पा रहा जिस कारण बहुत से दुकानदार भी अपनी दुकानों के शटर बंद करके कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने कांगड़ा जिला की ओर निकल गए हैं.
व्यापार मंडल भरमौर सदस्य कर्ण शर्मा कहते हैं कि वैसे तो मुख्यालय में नवम्बर से मार्च माह तक व्यवसाय कमजोर होता है लेकिन दिसम्बर से फरवरी के तीन माह तो यहां सन्नाटा ही पसर जाता है.हिमपात के दौरान बिजली,पानी व सड़क की समस्या अक्सर बनी रहती है.जिस कारण दुकानदार भी इस कठिन वक्त में कुछ दिनों से लिए निचले भागों की ओर चले गए हैं.उन्होंने कहा कि फरवरी माह के अंत तक सभी दुकानदार फिर से वापिस आना शुरू कर देंगे.