क्या सोचा था ? पुलिस 26 जनवरी की परेड करने में व्यस्त होगी !

रोजाना24,चम्बा : गणतंत्र दिवस पर भी पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्ताा कर अपने चौकस होने का प्रमाण दिया.नां क 26-01-19 को पुलिस थाना चम्बा मे मुकदमा जेर धारा,20 मादक द्रव्य अधिनियम, दर्ज किया गया.समय लगभग 3:00 बजे दिन  SIU का पुलिस दल कोटी की तरफ गश्त पर था तो  उस समय एक व्यक्ति तीसा से चम्बा की तरफ पैदल जा रहा था जिसने एक पिठु बैग लिया हुआ था.पुलिस दल को जिस पर कुछ संदेेेह हुआ. शक के आधार पर  पुछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम किसन कुमार पुत्र भागी राम गांव नागेई डाकघर सेईकोठी तहसील चुराह  जिला चम्बा  बताया.उपरोक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गयी तो इसमें कुल 01 किलो 555 ग्राम चरस बरामद की गई.आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित तस्कर के दिमाग में शायद यह चल रहा था कि चम्बा जिला की पुलिस आज विभिन्न पर आयोजित हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह मेें परेड कर रही होगी और मैदान साफ होगा.लेकिन उसे क्या पताा था कि पाला चम्बा ज़िला की पुलिस से पड़़ा है जिसने इसी मौके पर तो यह जाल बिछाया था.मामले में आगामी अन्वेषण जारी हैै.