नये मतदाता किए सम्मानित,हिमपात के बावजूद मतदाताओं में दिखा जोश.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर में आज नौवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने की.मुख्यातिथि ने समारोह में उपस्थित नये मतदाताओं,बीएलओ व अन्य उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने में मतदान बेहद महत्वपूर्ण है.उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में युवा मतदाताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.इसीलिए मतदाताओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है ताकि युवा देश के विकास को आगे बढ़ाने वाली विचार धारा वाले नेताओं को सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ा सकें.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक ऐसा हथियार है जिसके उपयोग से मतदाता देश के लिए बेहतर नेतृत्व चुन सकता है.

इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई.निर्वाचन विभाग ने नये मतदाताओं को उनके फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने इस अवसर पर मतदान व मतदाता विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी.कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के किशन चंद,रवि शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई.