बर्फीले मौसम में बिजली बहाल करने पर लोगों ने विभागीय कर्मचारियों की जमकर सराहना की.

रोजाना24,भरमौर : बेहद कठिन हालात के बावजूद भरमौर क्षेत्र में बिजली बहाल करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सराहना की है.लोगों का कहना है बिजली न होने पर अक्सर विभाग को दोष देना शुरू कर देते हैं लेकिन वर्फ भरे मौसम में बिजली के खम्भे गिरने,तारें टूटने के बाद उन्हें बहाल करने के लिए कर्मचारियों को जमा देने वाली ठंड में भारी भरकम खम्भे उठाने उन्हें गाढ़ने,उन पर भारी बिजली की तारें कसना पड़ता है.जो कि विभागीय कर्मचारियों ने बखूबी निभाया है.इसके लिए कर्मचारी सराहना के हकदार हैं.

विभागीय अधिशाषी अभियंता योगेश शर्मा ने कहा कि भरमौर उपमंडल के कर्मचारी कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार के साथ रात नौ बजे तक  कुगति फीडर की बिजली बहाल करने में जुटे रहे.यह दल शठली में बिजली बहाल करने के बाद वापिस लौटा है.

गौरतलब है हिमपात के कारण 33 केवी विद्युत लाईन के अलावा भरमौर क्षेत्र में भी बिजली की तारें टूटने के कारण तीन दिनों से बिजली बंद थी जिन्हें ठीक करने में भरमौर के विभागीय कर्मचारियों ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर सहयोग दिया.अधिशाषी अभियंता ने कहा कि जिन भागों में आज बिजली बहाल नहीं हो पाई है वहां कल कर दी जाएगी.

क्षेत्र में बिजली बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.